एनआईए ने जाली नोट की तस्करी के आरोपी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने जाली नोट की तस्करी के आरोपी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 01:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

लखनऊ, 13 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को एक कथित तस्कर के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, जो बांग्लादेशी तस्करों और जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी में शामिल साजिशकर्ताओं के संपर्क में था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा के सरीफुल इस्लाम पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह मामला दिसंबर 2019 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आतंकवाद रोधी दस्ता द्वारा 2,49,500 रुपये मूल्य के जाली भारतीय मुद्रा की बरामदगी से संबंधित है।

अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने फरवरी 2020 में मामला फिर से दर्ज किया था और इसकी जांच शुरू की थी।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष