बलिया में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नौ वर्षीय बालिका को घायल किया
बलिया में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नौ वर्षीय बालिका को घायल किया
बलिया (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में जर्मन शेफर्ड कुत्ते के हमले में नौ वर्षीय एक बालिका घायल हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनबरसा के चिकित्साधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वाजिदपुर गांव के निवासी बबलू सिंह की नौ वर्षीया पुत्री प्रतीक्षा पर बृहस्पतिवार की सुबह उसके पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला कर दिया। पांचवी कक्षा की छात्रा प्रतीक्षा मोबाइल फोन से कुत्ते का फोटो खींच रही थी कि तभी कुत्ते ने अचानक उस ऊपर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि कुत्ते के काटने और नोचने से बालिका के चेहरे पर गंभीर घाव हो गए, जिसके चलते उसे कई टांके लगाने पड़े।
केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सरोज ने शुक्रवार को बताया कि बैरिया क्षेत्र में कुत्ते और बंदर के हमले की घटना बढ़ गई है। उनके अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनबरसा पर नियमित रूप से कुत्ते और बंदर के हमले से घायल दस से बारह रोगी उपचार के लिए आ रहे हैं।
बैरिया क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) आलोक प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, वन विभाग और पशुपालन विभाग के साथ समन्वय बनाकर रणनीति बनाई जा रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा

Facebook


