एनआईटी-हमीरपुर ने आईआईटी-मुंबई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

एनआईटी-हमीरपुर ने आईआईटी-मुंबई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

एनआईटी-हमीरपुर ने आईआईटी-मुंबई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Modified Date: October 3, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: October 3, 2025 4:43 pm IST

हमीरपुर, तीन अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), हमीरपुर ने छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं, तकनीकी अनुभव और अनुसंधान के नए अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि समझौते के तहत, एनआईटी-हमीरपुर में चयनित इंजीनियरिंग विषयों के पांच मेधावी छात्र आईआईटी-मुंबई में अपने अंतिम वर्ष की पढ़ाई करेंगे।

बयान में कहा गया कि समझौते पर बृहस्पतिवार शाम को एनआईटी के निदेशक एच.एम. सूर्यवंशी और आईआईटी-मुंबई के डीन (अंतरराष्ट्रीय संबंध) सुदर्शन कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

 ⁠

सूर्यवंशी ने कहा कि यह सहयोग एनआईटी-हमीरपुर की प्रगति में एक मील का पत्थर है और संस्थान की विकास गाथा में एक नया अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने कहा, “यह हमारे छात्रों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगा और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा।”

कुमार ने कहा कि यह साझेदारी अकादमिक आदान-प्रदान को समृद्ध करेगी और नवाचार को बढ़ावा देगी।

उन्होंने कहा, “हम एनआईटी-हमीरपुर के छात्रों का आईआईटी-मुंबई में स्वागत करते हैं।”

एनआईटी-हमीरपुर के डीन (अकादमिक) सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि यह पहल छात्रों के शैक्षणिक क्षितिज को और व्यापक बनाएगी और उन्हें विविधतापूर्ण शिक्षण का अनुभव करने का अवसर देगी।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में