दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी की मौत, दो घायल
Modified Date: January 31, 2026 / 06:34 pm IST
Published Date: January 31, 2026 6:34 pm IST

बलिया (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई गांव के पास शनिवार को दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार बिजली विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई तथा दो अन्य युवक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बेल्थरा रोड-नगरा मार्ग पर शनिवार को अपराह्न दो बजे दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

नगरा में विद्युत विभाग में मीटर रीडर के रूप में कार्यरत आदर्श (28 वर्ष) अपने साथी रजनीकांत के साथ बाइक से जा रहे थे कि सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी बाइक टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि इस टक्कर में दोनों बाइक पर सवार कुल तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी तीन घायलों को सीयर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं जफर पवनेश संतोष

संतोष


लेखक के बारे में