मैनपुरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल
मैनपुरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल
मैनपुरी (उप्र) 21 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।
कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) फतेह बहादुर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना गणेशपुर गांव के निकट हुई, जिसमें कड्डी गांव के एक निवासी की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हरेंद्र कुमार (42) के रूप में हुई है, जो शहर में एक दुकान पर काम करता था।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह दुकान बंद करके ई-रिक्शा से घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने कहा कि जब ई-रिक्शा गणेशपुर गांव के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा सड़क पर लुढ़क गया। ट्रैक्टर की टक्कर से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि अन्य चार यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसएचओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



