जहरीली गैस से एक युवक की मौत, दो बेहोश,अस्पताल में चल रहा इलाज…

जहरीली गैस से एक युवक की मौत, दो बेहोश : One youth died due to poisonous gas, two unconscious, undergoing treatment in hospital...

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 05:20 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 06:06 PM IST

बरेली । जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को मेंथा टैंक की सफाई करने नीचे उतरे एक युवक की जहरीली गैस से मौत हो गई जबकि दो अन्‍य लोग बेहोश हो गये । उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव से एक किलोमीटर दूर चकरपुर में जमुना प्रसाद के पिता का मेंथा टैंक है। कमर डांडी गांव का वीरपाल अपना मेंथा का तेल निकलवाने के लिए मेंथा लेकर आया था। टैंक की सफाई करने के लिए दो भाई जमुना प्रसाद और प्रेम शंकरलाल तथा वीरपाल टैंक में उतरे।

यह भी पढ़े :  CG Board Result 2023: जिंदल स्टील प्लांट के श्रमिक की बेटी ने गांव का नाम किया रोशन, 10 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया चौथा स्थान 

टैंक में जहरीली गैस के चलते तीनों की तबीयत बिगड़ गई। परिजन तीनों को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचे जहां चिकित्सक ने जमुना प्रसाद(23) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बेहोशी की हालत में प्रेम शंकरलाल को बरेली रेफर कर दिया जबकि बेहोश वीरपाल आंवला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। दोनों की हालत गम्भीर है।

यह भी पढ़े :  लव, सेक्स और धोखा: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाकर पहले किया बेहोश, फिर मिटाई हवस