गोरखपुर चिड़ियाघर में 'राम' नाम वाले लोगों को टिकट पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी |

गोरखपुर चिड़ियाघर में ‘राम’ नाम वाले लोगों को टिकट पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी

गोरखपुर चिड़ियाघर में 'राम' नाम वाले लोगों को टिकट पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी

:   Modified Date:  January 17, 2024 / 09:15 PM IST, Published Date : January 17, 2024/9:15 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को मंदिर में राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा की जोरदार तैयारी के बीच गोरखपुर स्थित चिड़ियाघर के प्रशासन ने एक अनूठी पेशकश की है।

गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के प्रशासन ने ऐलान किया है कि आगामी 21 जनवरी को चिड़ियाघर आने वाले जिन लोगों के नाम में ‘राम’ शामिल होगा, उन्हें टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हें अपना आधिकारिक पहचान पत्र दिखाना होगा।

शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) के निदेशक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सुविधा केवल एक दिन के लिए 21 जनवरी को ही उपलब्ध होगी।

चिड़ियाघर में सोमवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को देखते हुए शुक्ला ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने की सुविधा चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रवेश प्लाजा स्थित कार्यक्रम कक्ष आम जनता के लिए भी खुला रहेगा।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)