कानपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मोदी का रोड शो, फूल बरसाकर स्‍वागत

कानपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मोदी का रोड शो, फूल बरसाकर स्‍वागत

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 09:21 PM IST

लखनऊ, चार मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में गुमटी गुरुद्वारे से एक रोड शो किया और सड़क के दोनों किनारे उमड़ी भीड़ ने उनका फूल बरसाकर स्‍वागत किया।

प्रधानमंत्री ने शनिवार शाम को कानपुर एवं अकबरपुर संसदीय क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के समर्थन में गुमटी गुरुद्वारे से रोड शो की शुरुआत की।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि मोदी ने इससे पहले गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्‍था टेका, चादर चढ़ाई और लोक कल्याण की कामना की।

प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उनकी अगुवानी में नारे लगा रहे थे। ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ और ‘जय श्री राम’ जैसे नारों के बीच भीड़ ने मोदी और भाजपा नेताओं के ऊपर फूल बरसाए। पुष्प पंखुड़ियों से भी उनका स्वागत किया गया। गुमटी गुरुद्वारे से फजलगंज तक दोनों तरफ सड़कें खचाखच भरी थीं।

उन्होंने कानपुर में खुले वाहन पर सवार होकर तथा हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह लेकर रोड शो शुरू किया । मोदी के साथ वाहन पर उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, कानपुर के भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी और अकबरपुर के उम्मीदवार व सांसद देवेंद्र सिंह भोले सवार थे।

कानपुर और अकबरपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। चौथे चरण में उप्र की कुल 13 सीटों पर मतदान होगा और इसी चरण में कन्नौज सीट पर भी मतदान होगा, जहां से समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

मोदी ने कानपुर में रोड शो करके चौथे चरण के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी। चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि रोड शो के लिए गुमटी गुरुद्वारे से फजलगंज तक कुल 27 खंड बनाये गये थे और उसमें मुस्लिम समाज समेत समाज के अलग अलग वर्गों के लोगों को स्थान दिया गया।

उन्होंने बताया कि यह सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास, जो मोदी का मंत्र है, उसके प्रतीक स्वरूप रहा। मुस्लिम महिलाओं ने भी मोदी पर पुष्प वर्षा की। लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए एक दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश करते दिखे और भीड़ के नारों और गीतों से भी पूरा माहौल गुंजायमान हो गया।

कुर्ता और सदरी पहने तथा दोनों तरफ कमल निशान वाले भगवा रंग का गमछा लगाए मोदी और उनके साथ योगी समेत वाहन पर सवार भाजपा नेता भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करते और आम जन का जवाब देते देखे गये। लोग कमल निशान वाले कटआउट लहराकर भी मोदी का स्वागत कर रहे थे। मोदी दाएं, बाएं, ऊपर सब तरफ लोगों को देखकर उनके अभिवादन का जवाब दे रहे थे।

इस बीच कमल निशान वाले टार्च की रोशनी जलाकर भी मोदी का स्वागत कर रहे थे और काफिला फजलगंज की ओर आगे बढ़ गया।

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये। रोड शो के रास्ते में पड़ने वाले मकानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह परिवर्तित कर दिया गया है।

सड़क के किनारे दोनों तरफ 40 से 42 डिग्री तापमान के बीच काफी देर से इंतजार कर रहे लोग मोदी को देखते ही अति उत्साहित हो गये। छतों की मुंडेर से झांकते हुए लोगों की ओर मोदी ने नजर उठाकर उनका अभिवादन किया और भाजपा का चुनाव चिन्ह लगातार लोगों को दिखाते रहे।

उत्साहित भीड़ ने भी उनका उसी अंदाज में जवाब दिया। बहुत से लोग अपने हाथों में कमल निशान लेकर आये थे। कुछ हाथों में मोदी के पोस्टर, पार्टी का झंडा और कटआउट भी देखा गया।

स्कूल के छोटे बच्चे भी रोड शो में मोदी का स्वागत करते दिखे। बहुत सी माताएं अपने गोद के बच्चों के साथ मोदी को करीब से देखने के लिए आयी थी।

महिलाएं, बच्चे, बड़े और बूढ़े भी जोश, उत्साह के साथ नारेबाजी कर रहे थे। संत नगर चौराहे के दोनों तरफ कानपुर की बहुत बड़ी लोहे की मंडी है, जहां के व्यापारी भी मोदी का जोरदार स्‍वागत किये। गुमटी गुरुद्वारे से आगे कालपी रोड तक सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रोड शो में शामिल होकर स्वागत किया।

बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये भी मोदी को भाजपा की जीत का कलाकारों ने विश्वास दिलाया। जय हिंद सिनेमा और बैंक चौराहे तक पहुंचते ही भीड़ का भी दबाव बढ़ने लगा। मोदी के काफिले पर पुष्प वर्षा करते लोगों का मोदी लगातार जवाब दे रहे थे।

प्रधानमंत्री रोड शो में शामिल होने के लिए यहां हवाई अड्डे से एक काफिले में गुमटी गुरुद्वारा पहुंचे और मत्था टेकने के बाद रोड शो शुरू किया।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन

रंजन