Akhilesh Yadav targeted PM Modi : पीएम मोदी को देश के युवाओं से मांगनी चाहिए माफी, सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने पीएम पर साधा निशाना

Akhilesh Yadav targeted PM Modi : इस घटना के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, प्रधानमंत्री के काफिले के सामने फाइल लेकर

Akhilesh Yadav targeted PM Modi : पीएम मोदी को देश के युवाओं से मांगनी चाहिए माफी, सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने पीएम पर साधा निशाना

Paper Leak Case

Modified Date: September 24, 2023 / 11:58 am IST
Published Date: September 24, 2023 11:58 am IST

नई दिल्ली : Akhilesh Yadav targeted PM Modi : अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निकलते समय एक युवक अचानक दौड़कर उनकी फ्लीट के आगे कूद गया। फ्लीट के आगे युवक के कूदने की खबर से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक को तुरंत पकड़ लिया। प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के बाद उसे सिगरा थाने ले जाया गया। पकड़े गए युवक के पास से एक फाइल भी मिली है।

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023: पाकिस्तान की एजेंट कैसे बनी कांग्रेस, जानने के लिए…, राजधानी में नए पोस्टर की एंट्री 

युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Akhilesh Yadav targeted PM Modi :  शनिवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से निकलने के बाद वह एयरपोर्ट की तरफ रवाना हुए। इसी दौरान गाजीपुर निवासी एक युवक उनकी फ्लीट के आगे आकर अचानक से कूद गया। युवक का जहां पर कूदा पीएम मोदी की गाड़ी वहां से महज 10 फीट दूर ही थी। फ्लीट के आगे कूदे युवक को देखकर सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को धर दबोचा। पुलिसकर्मी युवक को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है।

 ⁠

उसने बताया कि वह करीब एक घंटे से पीएम मोदी के काफिले के गुजरने का इंतजार क रहा था। युवक के पास से एक फाइल भी मिली है। युवक ने पुलिस को बताया कि पूर्व में सेना भर्ती में शारीरिक परीक्षा पूरी करने के बाद उसे मेडिकल परीक्षण में छांट दिया गया। इसके बाद उसने कई जगह गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वह प्रधानमंत्री तक अपनी गुहार पहुंचाना चाहता था। पुलिस ने उसे हिरासत में रखा है।

यह भी पढ़ें : Pm Modi Mp Visit: 25 सितंबर को पीएम का एमपी दौरा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम के दौरे को लेकर बोल दी ये बड़ी बात, जानें

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात

Akhilesh Yadav targeted PM Modi :  इस घटना के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, प्रधानमंत्री के काफिले के सामने फाइल लेकर जो युवक कूदा वह गाजीपुर का है। नौकरी न मिलने से परेशान है। आर्मी की भर्ती परीक्षा उसने पास कर ली है, लेकिन मेडिकल में वह सफल नहीं हो पाया। वह तमाम कार्यालयों और अदालत में चक्कर लगाकर थक गया है। प्रधानमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाना चाहता था।

मीडिया इस घटना को सुरक्षा में चूक लिख रहा है। लेकिन वह युवक एक बड़बोले और झूठे प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक विफलता का पीड़ित है। उसके दस्तावेजों को जांच हो, अगर उसका दावा सही है तो उसे छोड़ देना चाहिए और प्रधानमंत्री को 45 साल की रिकॉर्ड बेरोजगारी देने के लिए देश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.