PM Narendra Modi filed nomination after having darshan of Kalbhairav

PM Modi Filed Nomination : पीएम नरेंद्र मोदी ने कालभैरव के दर्शन के बाद दाखिल किया नामांकन, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

PM Modi Filed Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव से अनुमति लेकर अपना नामांकन दाखिल किया।

Edited By :   Modified Date:  May 14, 2024 / 11:45 AM IST, Published Date : May 14, 2024/11:45 am IST

वाराणसी : PM Modi Filed Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव से अनुमति लेकर अपना नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान में उतरे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंचें और यहां एक घंटे तक घाट में पूजन करने के बाद पीएम मोदी क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। फिर काल भैरव मंदिर के दर्शन किया। यहां से पीएम मोदी सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचें और नामांकन दाखिल किया।

यह भी पढ़ें : PM Modi Emotional Video : ‘काशी के साथ मेरा मां और बेटे जैसे रिश्ता’, पीएम मोदी रोड शो के बाद वीडियो शेयर कर हुए भावुक, देखें यहां 

इन राज्यों के सीएम हुए शामिल

PM Modi Filed Nomination : पीएम मोदी के नामांकन में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इनमें बिहार सीएम नीतीश कुमार, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय, महाराष्ट्र सीएम सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम सीएम प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा सीएम माणिक साहा शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद

नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भी शामिल हुए। एनडीए के प्रमुख घटक राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद आदि मौजूद रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp