Mahakumbh New Traffic Plan : महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर नया ट्रैफिक प्लान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, जानिए कैसे पहुंचेंगे संगम
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर नया ट्रैफिक प्लान...Mahakumbh New Traffic Plan: New traffic plan regarding Magh Purnima bath
Mahakumbh New Traffic Plan : IBC24
प्रयागराज : Mahakumbh New Traffic Plan : महाकुंभ 2025 के माघी पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर उमड़ पड़ी। अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की सख्त व्यवस्था लागू की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
प्रशासन ने लागू किया नया ट्रैफिक प्लान
Mahakumbh New Traffic Plan : मेला क्षेत्र समेत पूरा प्रयागराज शहर 12 फरवरी तक नो-व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। कल्पवासियों के वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। केवल प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियाँ और स्वास्थ्य विभाग के वाहन ही अंदर जा सकेंगे।VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं, जिससे आम श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
#WATCH प्रयागराज, यूपी: #MaghiPurnima पर वैभव कृष्ण (डीआइजी प्रयागराज) ने कहा, “माघपूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं…सब कुछ नियंत्रण में है…पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ सक्रिय है…भक्त नियमों… pic.twitter.com/SqsNqs9NkH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
अमृत स्नान के लिए प्रशासन की कड़ी तैयारियाँ
Mahakumbh New Traffic Plan : माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम स्नान के लिए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। अतिरिक्त मेडिकल कैंप और जल आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग स्नान घाट बनाए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
#WATCH प्रयागराज: माघी पूर्णिमा के अवसर पर #MahaKumbh2025 में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/cn4OLZlr4J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
सीएम योगी स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग
Mahakumbh New Traffic Plan : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सुबह 4 बजे से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनकी देखरेख में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और स्नान व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया गया है।
#WATCH प्रयागराज (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘माघी पूर्णिमा स्नान’ की निगरानी की।
(सोर्स: सूचना विभाग) pic.twitter.com/GMbdIqV1Uw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025

Facebook



