BJP Leader Murder Case: बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मिली लाश.. क्या अवैध संबंधो के चलते उतारा गया मौत के घाट?..
सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है। रणधीर यादव की पत्नी बबली यादव वर्तमान में कौड़िहार से जिला पंचायत सदस्य हैं। पुलिस मामले पर प्रेस वार्ता करने वाली है।
Prayagraj BJP Leader Murder Case || Image- UttarPradesh.ORG News file
- भाजपा नेता रणधीर यादव की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली।
- चित्रकूट घाटी में मिली गाड़ी, हत्या की आशंका गहराई।
- अवैध संबंध का एंगल, पुलिस कर रही प्रेस वार्ता की तैयारी।
Prayagraj BJP Leader Murder Case: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिलों में क़त्ल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे है। कभी आपसी रंजिस तो कभी अवैध संबंध या फिर जमीन जैसे मामलों को लेकर हर दिन खून बह रहा है। ताजा मामला प्रयागराज जिले का है जहां एक भाजपा नेता का शव बरामद किया गया है। लाश के निरीक्षण से प्रथम दृष्टया यह हत्या का ही मामला प्रतीत हो रहा है।
क्या है हत्या का यह पूरा मामला?
दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथगाह निवासी और बीजेपी नेता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या का मामला सामने आया है। 22 अगस्त से लापता रणधीर की गाड़ी चित्रकूट बहल पुरवा देवंगना घाटी में मिली थी, जबकि अब उनका शव पूरा मुफ्ती रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ है।
Prayagraj BJP Leader Murder Case: सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है। रणधीर यादव की पत्नी बबली यादव वर्तमान में कौड़िहार से जिला पंचायत सदस्य हैं। पुलिस मामले पर प्रेस वार्ता करने वाली है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
#प्रयागराज :-नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथगाह निवासी और बीजेपी नेता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या का मामला सामने आया है। 22 अगस्त से लापता रणधीर की गाड़ी चित्रकूट बहल पुरवा देवंगना घाटी में मिली थी, जबकि अब उनका शव पूरामुफ्ती रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ है।
सूत्रों के… pic.twitter.com/s7rDnUUGQB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 28, 2025

Facebook



