आजमगढ़ जिला कारागार से रिहा कैदी ने धोखाधड़ी कर जेल के बैंक खाते से लाखों रुपये निकाले

आजमगढ़ जिला कारागार से रिहा कैदी ने धोखाधड़ी कर जेल के बैंक खाते से लाखों रुपये निकाले

आजमगढ़ जिला कारागार से रिहा कैदी ने धोखाधड़ी कर जेल के बैंक खाते से लाखों रुपये निकाले
Modified Date: October 11, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: October 11, 2025 10:12 pm IST

आजमगढ़, 11 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जिला कारागार से रिहा हुए एक कैदी ने कुछ लोगों की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर जेल के बैंक खाते से लाखों रुपये निकाल लिए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह ने कोतवाली आजमगढ़ में मुख्य आरोपी बिलरियागंज के रामजीत यादव सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है।

 ⁠

रिहा हुए कैदी रामजीत यादव उर्फ संजय ने जेल अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी खाते से करीब 18 माह में कई बार में लाखों रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। जांच में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि रामजीत यादव को जेल में रहते हुए कामकाज की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान उसने बैंक चेक और हस्ताक्षर की प्रक्रिया को समझ लिया।

भाषा

सं आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में