उन्नाव में छात्रा से अनुचित शारीरिक संपर्क के आरोप में चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन
उन्नाव में छात्रा से अनुचित शारीरिक संपर्क के आरोप में चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन
उन्नाव (उप्र), छह दिसंबर (भाषा) उन्नाव जिले के सोहरामऊ स्थित श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को एक छात्रा से अनुचित शारीरिक संपर्क के आरोपों को लेकर कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना कथित तौर पर 17 नवंबर को हुई, जब चिकित्सा अधीक्षक ने कथित तौर पर एक छात्रा के गाल को अनुचित तरीके से छुआ।
पीड़िता ने बताया कि उसने शुरुआत में कॉलेज के प्रधानाचार्य को इस मामले की सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कॉलेज के चेयरमैन को दी गई शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और कथित तौर पर शिकायतकर्ताओं को फटकार लगाई गई और उन्हें वहां से जाने के लिए कहा गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरविंद कुमार ने बताया, ‘‘घटना संवेदनशील है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और निष्पक्ष जांच की जाएगी। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में छात्र चिकित्सा अधीक्षक से भिड़ते और सोहरामऊ थाना प्रभारी बीच-बचाव करते दिख रहे हैं।’’
प्रदर्शनकारी छात्रों ने चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने शांति की अपील की है और जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि

Facebook



