राहुल और अखिलेश ने प्रधानमंत्री पर किसानों-युवाओं को ‘नजरअंदाज’ करने का आरोप लगाया

राहुल और अखिलेश ने प्रधानमंत्री पर किसानों-युवाओं को 'नजरअंदाज' करने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 08:13 PM IST

(तस्वीर के साथ)

झांसी (उप्र), 14 मई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘अरबपतियों’ के लिए काम करने और किसानों और बेरोजगार युवाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सहयोगी दलों के नेताओं राहुल और अखिलेश ने यहां रानी झांसी किले के पास एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो वे युवाओं और किसानों के लिए काम करेंगे।

यह संयुक्त रैली झांसी से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप जैन और हमीरपुर से सपा उम्मीदवार अजेंद्र राजपूत के प्रचार के लिए आयोजित की गई थी।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में 100 ‘स्मार्ट सिटी’ बनाने का वादा किया था, लेकिन ‘‘इस दिशा में कुछ नहीं किया।’’

उन्होंने कहा कि जब सैकड़ों लोग कोविड—19 महामारी से जान गंवा रहे थे तब प्रधानमंत्री ने लोगों से थालियां बजाने के लिए कहा।

सपा अध्यक्ष ने इस मौके पर दावा किया कि लोकसभा चुनाव के चार चरणों के रुझान इस बात का सुबूत हैं कि ”भाजपा का ग्राफ नीचे जा रहा है और इस पार्टी की हार निश्चित है।”

यादव ने मौजूदा सरकार पर किसानों और युवाओं को निराश करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार प्रश्नपत्र लीक होने से युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो वह गरीबों की ढाल यानी संविधान को ‘तार-तार’ कर देगी।

हमीरपुर और झांसी सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

राहुल ने दावा किया कि मोदी सरकार ने 22 ‘अरबपतियों’ का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। यह धनराशि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अगले 24 साल के लिये आवंटित होने वाली धनराशि के बराबर है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो गरीब परिवारों की एक सूची तैयार की जाएगी और ऐसे प्रत्येक परिवार की एक महिला के बैंक खाते में सालाना एक लाख रुपये या 8,500 रुपये प्रति माह अंतरित किए जाएंगे।

राहुल ने बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्रों में एक वर्ष की ‘प्रशिक्षुता’ और उसके बाद योग्यता के आधार पर उनकी स्थायी भर्ती का भी वादा किया।

उन्होंने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मौजूदा पांच स्लैब को खत्म करके सिर्फ एक स्लैब बनाया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने ‘अग्निवीर योजना’ को खत्म करने और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करके सशस्त्र बलों में स्थायी रोजगार की व्यवस्था फिर से लागू करने का भी वादा किया।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष