Rahul Gandhi Statement
अमेठी।Rahul Gandhi Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है। इस दौरान वे यूपी के रायबरेली में पहुंचे जहां उन्होंने एक बार विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने यूपी के लोगों को शराबी बताया है। सिर्फ इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अपने इस बयान पर राम मंदिर का भी जिक्र किया है।
Read More: Virgin Atlantic: गति से आगे निकली उड़ान, निर्धारित समय से पहले पहुंच गई एयरपोर्ट
Rahul Gandhi Statement: दरअसल, राहुल गांधी का कहना है कि, ”मैं वाराणसी गया था और मैंने देखा कि रात में वाद्ययंत्र बज रहे थे। मैंने देखा कि लोग शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश का भविष्य रात में शराब पीकर नाच रहा है।” दूसरी तरफ राम मंदिर है जिसमें पीएम मोदी दिखेंगे, अंबानी और अडानी दिखेंगे। आपको भारत के सारे अरबपति दिखेंगे लेकिन एक भी पिछड़ा या दलित नहीं दिखेगा।” उनके इस बयान ने अब राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
#WATCH | Amethi: Congress leader Rahul Gandhi says, “I went to Varanasi and I saw that instruments are being played at night. I saw people lying on the road after drinking alcohol. The future of Uttar Pradesh is dancing after drinking alcohol at night. On the other side, there is… pic.twitter.com/0s3a5HZ5LG
— ANI (@ANI) February 20, 2024