रेलवे क्लर्क ने यात्री से 70 की टिकट पर लिए थे 90 रुपए, 22 साल बाद मिला न्याय, कोर्ट ने 15000 रुपए भुगतान करने कहा

रेलवे क्लर्क ने यात्री से 70 की टिकट पर लिए थे 90 रुपए, 22 साल बाद मिला न्याय, कोर्ट ने 15000 रुपए भुगतान करने कहा

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

justice got after 22 years: मथुरा। अगर आपके इरादे बुलंद हो तो कभी भी आपके साथ घोखाघड़ी, भ्रष्टाचार, और फ्राड जैसे मामले नहीं होंगे। इस बात को एक शख्स ने साबित कर दिया है। दरअसल, रेलवे क्लर्क ने उत्तर प्रदेश मथुरा के तुंगनाथ चतुर्वेदी से 1999 में टिकट के अतिरिक्त 20 रुपए अधिक लिए थे, जिसके बाद शख्स ने इस मामले को कोर्ट में ले गए। अब 22 साल बाद उनके पक्ष में फैसला आया है।

ये भी पढ़ेंः कभी भी फूट सकता है डेम? गांव छोड़ने को तैयार नहीं ग्रामीण, इलाके में धारा 144 लागू

याचिकाकर्ता वकील तुंगनाथ चतुर्वेदी, मथुरा ने बताया कि ‘1999 में मैंने मथुरा छावनी से मुरादाबाद की टिकट ली थी उनकी कीमत 70 रुपए थी लेकिन क्लर्क ने 90 रुपए लिए थे। 22 साल की लम्बी लड़ाई के बाद न्यायालय का फैसला मेरे पक्ष में आया और रेलवे को मुझे 15,000 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया गया है’।

ये भी पढ़ेंः Raipur के Central Jail में विचाराधीन कैदी की मौत | दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था कैदी