इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ रेप का केस, वशी खान ने रिंकू शुक्ला बनकर किया दुष्कर्म, दूसरी लड़की से संबंध जोड़ा तो खुला राज

love jihad; पुलिस इंस्पेक्टर वसी खान ने रिंकू शुक्ला बनकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 साल तक रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर एसपी आकाश तोमर ने महिला थाने के इंस्पेक्टर को इसकी जांच सौंप दी है।

इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ रेप का केस, वशी खान ने रिंकू शुक्ला बनकर किया दुष्कर्म, दूसरी लड़की से संबंध जोड़ा तो खुला राज

Rape case registered on Inspector

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 13, 2022 10:25 am IST

Rape case registered on Inspector: गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में तैनात पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर वसी खान ने रिंकू शुक्ला बनकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक रेप किया। यह मामला जब दारोगा के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती से अपना संबंध खत्म कर लिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

पीड़िता न्याय के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर काटती रही। विभाग के लोग अपने दारोगा को बचाने के लिए सुलह समझौते का काफी प्रयास किया।

read more: दर्दनाक ! बरामदे की छत और दीवार गिरने से मासूम समेत तीन की मौत

 ⁠

Rape case registered on Inspector: इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर एसपी आकाश तोमर ने महिला थाने के इंस्पेक्टर को इसकी जांच सौंपी। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को नगर कोतवाली में विभाग ने अपने ही दारोगा के खिलाफ धोखाधड़ी, धर्म परिवर्तन और दुराचार सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसे इस बात का पता चल गया था कि यह अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। उसने कहा कि मेरे द्वारा उस समय यह मुद्दा इसलिए नहीं उठाया गया क्यों कि तब तक मैं आरोपी दारोगा के रिलेशनशिप में आ चुकी थी। मेरी मजबूरी तब हुई जब इन्होंने शादी से इन्कार करने के बाद अपना रूम भी छोड़ दिया। मेरे पास जो नंबर था, उसे हमेशा के लिए स्विच ऑफ कर दिया। एक दिन मैंने इन्हें दूसरी लड़की के साथ देखा, तब हमने पुलिस में शिकायत की कि मेरी तरह से अन्य किसी लड़की की जिंदगी यह दारोगा तबाह न कर दे।

read more: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ‘गुरु पूर्णिमा’ की शुभकामनाएं दीं

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि एक महिला द्वारा जिले में तैनात एक दारोगा वसी खान के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसकी प्रारंभिक जांच प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा की गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com