सर्व खाप पंचायत ने ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ और समलैंगिक विवाह का विरोध किया, कानून में संशोधन की मांग

सर्व खाप पंचायत ने ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ और समलैंगिक विवाह का विरोध किया, कानून में संशोधन की मांग

सर्व खाप पंचायत ने ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ और समलैंगिक विवाह का विरोध किया, कानून में संशोधन की मांग
Modified Date: November 18, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: November 18, 2025 7:32 pm IST

मुजफ्फरनगर, 18 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सर्व खाप पंचायत ने मंगलवार को ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ और समलैंगिक विवाह के विरोध सहित 11 सूत्री एक प्रस्ताव पारित किया।

यहां शोरम गांव में मंगलवार को तीन दिवसीय सर्व खाप पंचायत संपन्न हुई।

सर्व खाप पंचायत के सचिव चौधरी सुभाष बालियान ने पत्रकारों से कहा कि पंचायत ने “लिव-इन रिलेशनशिप” और समलैंगिक विवाह का कड़ा विरोध किया है, साथ ही हिंदू कानून में संशोधन की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रेम विवाह केवल माता-पिता की मंजूरी से ही हो।

 ⁠

उन्होंने कहा कि खाप पंचायत ने दहेज, मृत्युभोज (मृत्यु के बाद भोज), कन्या भ्रूण हत्या और मादक पदार्थों के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान चलाने का भी संकल्प लिया है।

पारित प्रस्ताव में गोरक्षा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खाप पंचायतों में महिलाओं व युवाओं की भागीदारी बढ़ाना भी शामिल है।

बालियान ने बताया कि तीन दिवसीय पंचायत में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से हजारों प्रतिभागी शामिल हुए।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में