मथुरा में तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिये योजना की शुरुआत

मथुरा में तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिये योजना की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - May 9, 2022 / 01:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मथुरा, आठ मई (भाषा) मथुरा जिले में रविवार को बारिश के पानी से तालाबों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से एक योजना शुरू की गई।

अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से मथुरा में खारे पानी की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

देश के हर जिले में 75 जलाशयों के विकास और कायाकल्प की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘अमृत सरोवर’ योजना शुरू की थी।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जिला स्तर पर रविवार को बलदेव प्रखंड के हथकौली गांव में योजना का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों के अनुसार तालाबों को मीठे पानी या वर्षा जल से भरा जाएगा।

भाषा जोहेब अमित

अमित