UP Assembly Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
UP Assembly Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
Budget Session 2025। IBC24 File Image
UP Assembly Winter Session 2023: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। योगी सरकार आज 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। वहीं, 42 हजार करोड़ से अधिक का बजट कल पेश होगा। बजट के जरिए योगी सरकार विकास को धार देगी।वहीं, विपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। आज विधानसभा सत्र के दौरान हंगामे के आसार दिख रहे हैं।
बता दें कि यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। दोपहर 12.20 पर प्रदेश सरकार दोनों सदनों में चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। केवल 4 दिनों के लिए बुलाए गए शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानि कल अनुपूरक बजट पर चर्चा की शुरुआत होगी, जबकि अंतिम दिन 1 दिसंबर को इसे पारित किया जाएगा। अनुपूरक बजट वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे।
Read More: Chhattisgarh Election Result: 90 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की तैयारियां पूरी, इस तरह होगी वोटों की काउंटिंग…
बता दें कि कल विधानसभा के शातकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक आशुतोष टंडन और नौ अन्य विधायकों के निधन पर दुख व्यक्त किया गया। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक और नेताओं को खास रंग के कपड़े पहने देखा गया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक काले रंग के कुर्ते पहने नजर आए। वहीं, विपक्ष के विधायकों को काले रंग का वस्त्र पहने देख डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी दर्ज की है।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



