योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर बधाई एवं शुभकामना दी

योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर बधाई एवं शुभकामना दी

योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर बधाई एवं शुभकामना दी
Modified Date: December 19, 2025 / 05:29 pm IST
Published Date: December 19, 2025 5:29 pm IST

लखनऊ, 19 दिसंबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है।

योगी आदित्‍यनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्‍स’ खाते पर एक पोस्ट में कहा कि ”गोवा मुक्ति दिवस’ की समस्त गोवा वासियों को हार्दिक बधाई । विदेशी दासता की दीवारें गिराकर इस सुंदर भूभाग को भारत की आत्मा से जोड़ने वाले सभी अमर रणबांकुरों को नमन। संस्कृति, साहस और स्वाभिमान का यह प्रदेश नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करे, यही मंगलकामना है।”

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ‘एक्‍स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘गोवा प्रदेश के सभी निवासियों को ‘गोवा मुक्ति दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”

 ⁠

उन्होंने कहा, ”वर्ष 1961 के ‘ऑपरेशन विजय’ में अदम्य साहस दिखाते हुए गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले सभी वीर सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि! उनके पराक्रम, राष्ट्रभक्ति और सर्वोच्च त्याग ने भारत की अखंडता और स्वाभिमान को नई शक्ति प्रदान की।”

वहीं, उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने पोस्ट में कहा कि ”गोवा प्रदेश के समस्त निवासियों को ‘गोवा मुक्ति दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। 1961 के ऑपरेशन विजय में सहभागी होकर पुर्तगाल के आधिपत्य से गोवा को मुक्त कराने वाले वीर सैनिकों को शत-शत नमन।”

भाषा आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में