सिफी के अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात : लखनऊ-नोएडा में ‘एआई सिटीज’ पर हुई चर्चा

सिफी के अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात : लखनऊ-नोएडा में 'एआई सिटीज' पर हुई चर्चा

सिफी के अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात : लखनऊ-नोएडा में ‘एआई सिटीज’ पर हुई चर्चा
Modified Date: December 24, 2025 / 01:13 am IST
Published Date: December 24, 2025 1:13 am IST

लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) डेटा सेंटर, क्लाउड एवं प्रबंधित सेवा प्रदाता कम्पनी ‘सिफी टेक्नोलॉजीज’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजू वेगेसना ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट कर प्रदेश में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित डिजिटल परिवर्तन और लखनऊ व नोएडा में प्रस्तावित ‘एआई सिटीज’ के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एआई आने वाले समय में शासन, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार मजबूत मूलभूत डिजिटल अवसंरचना के माध्यम से एआई आधारित निवेश और नवाचार को प्रोत्साहित कर रही है।

सिफी के अध्यक्ष राजू वेगेसना ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विगत पांच वर्षों में सिफी ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ और नोएडा में अत्याधुनिक डेटा सेंटर्स की स्थापना के लिए 12 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया है तथा अगले तीन वर्षों में इस निवेश को दोगुना करने की योजना है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि लखनऊ में सिफी का एआई एज डेटा सेंटर शीघ्र ही पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जबकि इसके पास ही एक बड़े एआई कैंपस की भी योजना है।

भाषा सलीम

राजकुमार सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में