ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में छह महिलाओं सहित 13 तीर्थयात्री घायल

ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में छह महिलाओं सहित 13 तीर्थयात्री घायल

ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में छह महिलाओं सहित 13 तीर्थयात्री घायल
Modified Date: September 7, 2023 / 07:24 pm IST
Published Date: September 7, 2023 7:24 pm IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), सात सितंबर (भाषा) करनाल-मेरठ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में छह महिलाओं सहित 13 तीर्थयात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सठेडी गांव के पास उस समय हुआ जब 16 तीर्थयात्री एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए बुलंदशहर जिले से शामली जा रहे थे।

थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में