सपा नेता अमरेंद्र निषाद गोली लगने से बाल-बाल बचे
सपा नेता अमरेंद्र निषाद गोली लगने से बाल-बाल बचे
गोरखपुर (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व विधायक राजमति निषाद के बेटे अमरेंद्र निषाद मंगलवार को गुलरिहा पुलिस थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर चलायी गयी गोली में बाल-बाल बच गए।
शिकायत के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे तब घटी जब खुटहन खास निवासी अमरेंद्र निषाद अपने घर के दरवाजे के पास खड़े थे। उनका आरोप है कि उनके भतीजे ने जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चलाई और गोली उनके सीने के पास से गुजर गई। इसके बाद अमरेंद्र निषाद शाम करीब छह बजे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अमरेंद्र निषाद ने 2022 में पिपराइच विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और भाजपा के महेंद्र पाल सिंह से पराजित हुए थे। उनके पिता जमुना निषाद बसपा सरकार में मंत्री थे। जमुना निषाद के निधन के बाद उनकी पत्नी राजमति निषाद सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई थीं।
भाषा सं राजेंद्र गोला
गोला

Facebook



