आलू की कीमतों और ‘खाद की कमी’ को लेकर सपा ने कन्नौज में किया प्रदर्शन
आलू की कीमतों और ‘खाद की कमी’ को लेकर सपा ने कन्नौज में किया प्रदर्शन
कन्नौज (उप्र), 15 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में आलू के उचित मूल्य और खाद की ‘‘कालाबाजारी’’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के नेतृत्व में नसरापुर स्थित सपा कार्यालय से शुरू हुआ विरोध मार्च कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुआ। वहां राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने से पहले नारेबाजी की गई।
जूही सिंह ने राज्य सरकार पर किसानों की चिंताओं का समाधान करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ”लोग महंगाई, खाद की कमी और बड़े पैमाने पर कालाबाजारी से नाराज हैं।”
भाषा सं. सलीम अमित
अमित

Facebook



