प्रदेश सरकार तानाशाही भरे अंदाज में काम कर रही है : आजम खान

प्रदेश सरकार तानाशाही भरे अंदाज में काम कर रही है : आजम खान

प्रदेश सरकार तानाशाही भरे अंदाज में काम कर रही है : आजम खान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 18, 2022 6:23 pm IST

बरेली (उप्र), 19 जून (भाषा) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर तानाशाही भरे अंदाज में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन पर और उनके परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, शराब दुकान लूटने जैसे आरोप लगाये हैं।

सपा के वरिष्ठ नेता ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना में युवाओं का कितना हित है, ये सामने दिखाई दे रहा है, जो इस पर आंदोलन कर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे कहने से न योजना शुरू हुई है और न ही बंद होगी। उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने पर मई माह में जेल से छूटे आजम खान ने यहां बरेली हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि प्रदेश में जो हालात हैं, उससे अच्छी तानाशाही होती है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही भरे अंदाज में काम कर रही है। खान वाराणसी जाने के लिए बरेली हवाई अड्डा पर आये थे।

आजम खान ने कहा कि उनके अपनों के साथ, उनके शहर और जिले के साथ जो सलूक हुआ उसके बारे में वह यह दावे के साथ कहते हैं कि पूरी दुनिया में किसी राजनेता के साथ किसी हुकूमत ने इतना घटिया सुलूक नहीं किया होगा।

उन्होंने कहा कि कोई हुकूमत इतनी नहीं गिरी होगी। उन्होंने कहा कि उनकी डिग्री कॉलेज में पढ़ाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर पत्नी और एमटेक पास बेटा, जो विधायक भी था, और खुद उन पर शराब की दुकानें लूटने और 16 हजार रुपये गल्ले से चोरी करने का मुकदमा दर्ज है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में