अपने इस शौक के लिए हर महीने दूल्हा बदलती थी दुल्हन, ‘काम होने’ के बाद देती थी इस वारदात को अंजाम

अपने इस शौक के लिए हर महीने दूल्हा बदलती थी दुल्हन, ‘काम होने’ के बाद देती थी इस वारदात को अंजाम

Story of robber bride

Modified Date: February 13, 2023 / 02:12 pm IST
Published Date: February 13, 2023 2:12 pm IST

Story of robber bride: पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले मामले का भांडाफोड़ किया हैं। पुलिस का दावा हैं की उन्होंने एक ऐसे दुल्हन को गिरफ्तार किया हैं जो दूल्हे को लूटपॉट करने के लिए उनसे शादी करती थी। शादी के बाद वह मौक़ा देखकर फरार हो जाती थी। इस लूटेरी दुल्हन ने अबतक दर्जनों लोगो को अपना शिकार बनाया हैं। इस तरह वह अबतक दर्जनों शादियां भी कर चुकी हैं लेकिन उसने किसी भी दूल्हे को नहीं बक्शा, और सभी का अंजाम एक ही रहा। हालाँकि वह अब वाराणसी कैंट के जीआरपी के हिरासत में हैं। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। लूटेरी दुल्हन गोरखपुर की रहने वाली हैं।

19 साल की देविशा की ‘यॉर्कर’ से कभी ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए थे सूर्यकुमार, जाने कॉलेज की दोस्ती कैसे पहुंची शादी तक

Story of robber bride: ये कहानी बिल्कुल फिल्मी है, लेकिन है तो हकीकत। पुलिस के गिरफ्त में गुलाबी रंग का स्वेटर और मुंह में दुपट्टा बंधी हुई लड़की का नाम गुड़िया यादव है, जोकि गोरखपुर की रहने वाली है। इसके गिरोह नें चंदौली की एक महिला रेखा और चंदा समेत दो युवक जितेंद्र और छोटू शामिल हैं। लुटेरी दुल्हन के लिए ये पूरा सदस्य दूल्हा तलाशता है। ज्यादातर ये गैंग दूरदराज रहने वाले परिवार को निशाना बनाता है। जैसे राजस्थान, अजमेर, हरियाणा जैसे शहरों के परिवार इनके निशाने पर होते हैं और जैसे ही किसी परिवार का लड़का इनके झांसे में फंसता है तो फिर सब ये शातिर दुल्हन अपना दूल्हा बनाकर उस दूल्हे से नकली शादी कर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेती है।

 ⁠

Meghalaya Assembly Elections 2023: सियासी बयानबाजी तेज, BJP ने कांग्रेस को बताया ‘भेड़ की खाल में भेड़िया’

Story of robber bride: पुलिस को दिए अपने बयां में गुड़िया ने बताया हैं की वह इस वारदात को तब अंजाम देती थी जब वह दूल्हे के साथ ट्रेन के सफर में होती थी। रात में वह सामान समेटती थी और फिर वाशरूम का बहाना कर किसी भी स्टेशन पर उतर जाया करती थी। इस लूटपाट में शामिल दूसरे लुटेरे भी उसी ट्रेन में सफर कर रहे होते थे। पुलिस उनसे अब पुराने सभी पीड़ितों के नाम और उनसे लुटे गए सामने की जानकारी जुटा रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown