कारोबार में हुए नुकसान से परेशान कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या
कारोबार में हुए नुकसान से परेशान कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक कपड़ा व्यवसायी ने कथित तौर पर झील में कूदकर खुदकुशी कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने यहां बताया कि विनोद बठला नामक 55 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी का शव आज मोती झील में मिला। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रजापत के मुताबिक विनोद के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह अपने व्यवसाय में हुए आर्थिक नुकसान से बहुत परेशान था, इसीलिये उसने यह कदम उठाया होगा।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित

Facebook



