बेड पर इस हाल में मिला दंपति का शव, कमरे की स्थिति देख दंग रह गई पुलिस
UP couple commits suicide: रामरूप शराब पीने का आदी था, इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच शुक्रवार दोपहर से विवाद शुरू हो गया था और रात में पहले प्रीति ने जहर खाकर जान दे दी।
The couple committed suicide in a mutual dispute in Banda
UP couple commits suicide: बांदा। जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाकर एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बांदा नगर क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में शुक्रवार रात आपसी विवाद के चलते प्रीति ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
जहर खाकर दी जान
UP couple commits suicide: उन्होंने बताया कि जैसे ही महिला के पति रामरूप को उसकी मौत की सूचना मिली तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी भी मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप कर जांच आरंभ कर दी गयी है।
सात फेरे ले रही थी दुल्हन तभी एक साथ पहुंचे पांच प्रेमी, फिर खोल दी पोल! दूल्हा भी हुआ हैरान
शराबी पति से तंग आ चुकी थी पत्नी
UP couple commits suicide: त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया कि रामरूप शराब पीने का आदी था, इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच शुक्रवार दोपहर से विवाद शुरू हो गया था और रात में पहले प्रीति ने जहर खाकर जान दे दी। इसके बाद उसके पति ने बचा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी।

Facebook



