हमीरपुर: UP News: सरीला जरिया थाना क्षेत्र के करही गांव में शादी से 14 दिन पूर्व एक युवती ने अपने कच्चे घर के अंदर दुपट्टे से बनाए गए फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि करही निवासी शिवपाल अहिरवार ईंट-भट्ठे में मजदूरी करता है और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उसकी 20 वर्षीय बड़ी बेटी अंगूरी परिजनों के साथ घर में रहती थी। उन्होंने बताया कि अंगूरी की शादी 29 अप्रैल को होनी थी। पुलिस को शिवपाल ने बताया कि मंगलवार सुबह खाना बनाने के बाद उसकी बेटी कमरे के अंदर चली गई और दरवाजा बंद कर लिया।
Read More : Barat Video Viral: भीषण गर्मी के बीच पटेल परिवार ने निकाली अनोखी बारात, देखकर आप भी करेंगे तारीफ
UP News: उसने कहा कि काफी देर तक बाहर न आने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर अंगूरी का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। चंदेल ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची गयी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।