कन्नौज में युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
कन्नौज में युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
कन्नौज (उप्र) सात अक्टूबर (भाषा) कन्नौज जिले की तालग्राम थाना पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर एक युवक की हत्या कराने के आरोप में मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सुमित राठौर (32) नामक व्यक्ति ने पुलिस से मुखबिरी करके मनीष गुप्ता को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कराया था, जिससे खफा होकर गुप्ता ने राठौर की हत्या की साजिश रची।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि पांच अक्टूबर को मोहल्ला पकरिया टोला के निवासी राठौर की हत्या कर शव को थाना तालग्राम क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निकट सर्विस रोड पर फेंक दिया गया था।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान गुप्ता तथा उसके दो सहयोगियों मुहीन व याकूब का नाम सामने आया।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को तालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम गोवा से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक कार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ तालग्राम थाने में मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने के आरोपी गुप्ता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह गांजा बेचता है।
एसपी ने कहा कि गुप्ता ने बताया कि राठौर ने उसे कई बार गांजे के साथ पुलिस से पकडाया गया, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



