मथुरा में हरे-भरे पेड़ काटने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मथुरा में हरे-भरे पेड़ काटने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मथुरा में हरे-भरे पेड़ काटने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 28, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: January 28, 2025 12:56 am IST

मथुरा (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार को खेत में हरे-भरे पेड़ काट रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर 44 हरे पेड़ और 192 अन्य पौधे काटे गए हैं। उसने बताया कि काटे गए पेड़, जेसीबी मशीन और ट्रक भी जब्त किए गए हैं।

थाना प्रभारी जैंत अश्विनी कुमार ने बताया कि वन रक्षक साजिद ने प्रासंगिक धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 ⁠

वन रक्षक ने बताया कि क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ काटने की सूचना मिलने पर वह वनरक्षक जयवीर सिंह, एएसआई महावीर सिंह, नरेश भाटी, जयसिंह, अमित राय, रामदेव शर्मा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें तीन लोग खेत से ‘यूकेलिप्टस’ के पेड़ काटकर ट्रक में भरते मिले।

उन्होंने बताया कि आजाद सिंह, अरुण और सौरभ नाम के तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में