एक गाय का शव जलाने से जुड़े मामले में तीन लोग गिरफ्तार

एक गाय का शव जलाने से जुड़े मामले में तीन लोग गिरफ्तार

एक गाय का शव जलाने से जुड़े मामले में तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: June 9, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: June 9, 2025 4:26 pm IST

मथुरा (उप्र), नौ जून (भाषा) मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर एक गाय के शव को जलाने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति और उसके दो घरेलू सहायकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि अदालत में पेश किये जाने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।

मांट थाने के प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को थाने को सूचना मिली कि जमुना प्रसाद नामक व्यक्ति ने अपने घरेलू सहायकों देवी प्रसाद और सतेन्द्र की मदद से एक मृत गाय के ऊपर लकड़ी व झाड़ी डालने के बाद उसमें आग लगाकर उसे जलाने का प्रयास किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत मुकदमा दर्ज करके सोमवार को तीनों आरोपियों को नसीटी रोड पर एक ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही के बाद तीनों को जेल भेजा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को सर्विस रोड पर एक गाय का जला हुआ शव मिलने से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में