Hardoi Boat Capsized News: नाव पलटने से डूबे 7 लोग, 3 बच्चों की हुई मौत, 4 का किया गया सफल रेस्क्यू
Hardoi Boat Capsized News: हरदोई जिले में एक नाव नदी में अचानक पलट जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और चार लोगों को बचा लिया गया।
Boat Capsized In Sahibganj/ Image Credit: IBC24 File Photo
- हरदोई जिले में एक नाव नदी में अचानक पलट जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और चार लोगों को बचा लिया गया।
- नाव पलट जाने से दिवारी लाल, निर्मला, सुमन एवं काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
- नाव पलटने से सुनैना (सात), शिवम (14) तथा सोनिया (13) की मौत हो गई।
हरदोई : Hardoi Boat Capsized News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के खद्दीपुर चैन सिंह गांव में एक छोटी नाव (डोंगा) के रामगंगा नदी में अचानक पलट जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और चार लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (हरपालपुर) शिल्पा कुमारी ने मंगलवार को बताया कि अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैन सिंह गांव निवासी दिवारी लाल समेत उसके परिवार के सात लोग छोटी नाव से रामगंगा नदी पार कर रहे थे लेकिन तभी नाव नदी में पलट गई। उन्होंने बताया कि नाव में दिवारी लाल, उसकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, पुत्री काजल, भांजी सोनिया, परिवार के दो अन्य बच्चे सुनैना एवं शिवम थे। उन्होंने बताया कि नाव पलट जाने के बाद दिवारी लाल, निर्मला, सुमन एवं काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन सुनैना (सात), शिवम (14) तथा सोनिया (13) की मौत हो गई। शिल्पा कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
हर रोज नाव से सफर करते थे लोग
Hardoi Boat Capsized News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार रामगंगा नदी के पार अपने खेत में तरबूज और खरबूज की खेती करते हैं। हर दिन की तरह वह सोमवार को भी नाव के जरिए नदी पार कर खेत से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुंडा नदी की तेज धारा में नाव असंतुलित हो गई और उसमें सवार सभी लोग नदी में गिर गए. हादसे के बाद दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल को वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया। वहीं सुनैना (सात), शिवम (14) तथा सोनिया (13) की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Facebook



