एटा में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
एटा में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
एटा (उप्र), नौ अगस्त (भाषा) एटा जिले में शनिवार सुबह दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक वाहन चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अवागढ़ थाना क्षेत्र के चुरथरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शनिवार सुबह टैक्सी और एक अज्ञात वाहन की आमने-सामने टक्कर में कासगंज जिले के निवासी टैक्सी चालक अजय (25) और एटा जिले के निवासी सहवीर (40) की मौत हो गई।
अवागढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि अजय दिल्ली में टैक्सी चलाता था और आगरा के लिए बुकिंग कराने के बाद राखी बंधवाने अपने घर जा रहा था।
उन्होंने कहा कि रास्ते में तीन सवारियों को बिठाने के बाद उसकी गाड़ी की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।
एसएचओ ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहवीर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि अन्य दो घायलों में आराम सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया, जबकि अतर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कुमार के अनुसार, घटना की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार एटा जिले के ही कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरम के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से आनंदपुरम के निवासी मोटरसाइकिल सवार आकाश (30) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



