गाजीपुर में गंगा में नहाते समय तीन नाबालिग लड़के डूबे

गाजीपुर में गंगा में नहाते समय तीन नाबालिग लड़के डूबे

गाजीपुर में गंगा में नहाते समय तीन नाबालिग लड़के डूबे
Modified Date: November 9, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: November 9, 2025 8:51 pm IST

गाजीपुर (उप्र), नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहादुरगंज बाजार के रहने वाले तीन नाबालिग किशोर श्मशान घाट पर एक बुजुर्ग के दाह संस्कार के बाद गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गए।

गाजीपुर कोतवाली के निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि बहादुरगंज के 72 वर्षीय महेंद्र जायसवाल के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद आदित्य जायसवाल (17), मंडोल मद्धेशिया (16) और कुंदन मौर्य (16) पोस्ताघाट पर नहा रहे थे।

उन्होंने बताया कि उसी समय तीनों किशोर गहरे पानी में समा गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 ⁠

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में