चीनी मिल में टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

चीनी मिल में टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

चीनी मिल में टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: July 18, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: July 18, 2025 10:02 pm IST

बिजनौर (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) बिजनौर जिले के थाना नांगल के बरकातपुर गांव में स्थित ‘उत्तम शुगर मिल’ में शुक्रवार सुबह टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस बीच, मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजीव वाजपेई ने बताया कि आज सुबह ‘उत्तम शुगर मिल’ में पानी की टंकी की सफाई के दौरान मजदूर कपिल देव (40) और सौपाल (49) टैंक में गिर गये।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इन्हें बचाने के प्रयास में सुपरवाइजर मुनेश्वर (45) भी टैंक में गिर गया। वाजपेई ने बताया कि इन तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल एक अन्य मजदूर प्रभात को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी ने बताया कि मजदूरों की मौत जहरीली गैस के चपेट में आने से हुई। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस बीच, बिजनौर की जिलाधिकारी (डीएम) जसजीत कौर ने बताया कि शुगर मिल घटना की जांच के लिए नजीबाबाद के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोष सिद्ध होने पर संबंधित के विरुद्ध कडी़ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र आनन्द शफीक

शफीक


लेखक के बारे में