UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
पीलीभीत: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि बीसलपुर-देवरिया मार्ग पर विरसिंहपुर गांव में मंगलम बारात घर के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार प्रवीण (35), उसकी सुशीला (55) और बेटे यश (नौ) की मौत हो गयी।
UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि वे शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र स्थित टकेली बड़ागांव गांव के रहने वाले थे और पीलीभीत के देवरिया कलां थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया जबकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है