UP Road Accident News: कार और बाइक में हुई टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

UP Road Accident News: पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 08:07 AM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 08:09 AM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
  • कार और बाइक के बीच टक्कर होने के चलते ये हादसा हुआ।

पीलीभीत: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि बीसलपुर-देवरिया मार्ग पर विरसिंहपुर गांव में मंगलम बारात घर के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार प्रवीण (35), उसकी सुशीला (55) और बेटे यश (नौ) की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 12th September 2025: आज से पलटेगी इन राशियों की की किस्मत.. माँ लक्ष्मी का होगा आगमन, व्यवसाय में बड़े सौदे का योग

UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि वे शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र स्थित टकेली बड़ागांव गांव के रहने वाले थे और पीलीभीत के देवरिया कलां थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया जबकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है