पीटीआर में पर्यटक जीपों द्वारा बाघ की आवाजाही रोककर नियमों का उल्लंघन किया,स्पष्टीकरण मांगा

पीटीआर में पर्यटक जीपों द्वारा बाघ की आवाजाही रोककर नियमों का उल्लंघन किया,स्पष्टीकरण मांगा

पीटीआर में पर्यटक जीपों द्वारा बाघ की आवाजाही रोककर नियमों का उल्लंघन किया,स्पष्टीकरण मांगा
Modified Date: December 9, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: December 9, 2025 8:39 pm IST

पीलीभीत (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में वैराही रेंज में सफारी नियमों का उल्लंघन कर पर्यटक जीपों द्वारा एक बाघ का दोनों तरफ से रास्ता रोकने का वीडियो सामने आने के बाद वन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

पीटीआर के उपनिदेशक मनीष सिंह ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें वीडियो की जानकारी है, जिसमें वन्यजीव देखने के लिए निर्धारित नियमों का स्पष्ट उल्लंघन दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि वैराही रेंज के रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण मांगा गया है और संबंधित पर्यटक जीपों का पूरा विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 ⁠

वन अधिकारी के अनुसार, रविवार को साइफन पुल के पास एक बाघ देखे जाने के बाद, पर्यटकों को नजदीक से देखने के लिए पुल के दोनों ओर कई पर्यटक जीपें खड़ी कर दी गईं, जिससे बाघ की आवाजाही बाधित हो गई।

उन्होंने कहा कि वन्यजीवों को घेरना या उनके प्राकृतिक मार्ग में बाधा डालना सफारी नियमों का गंभीर उल्लंघन है। बताया कि घटना का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने वैराही रेंज के रेंजर के ख़िलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व को 2014 में एक बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था और यह अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है, जिसमें घने साल के जंगल, ऊंचे घास के मैदान और शारदा व खकरा जैसी नदियों द्वारा निर्मित दलदली क्षेत्र शामिल हैं।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में