प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान के जरिये दी जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान के जरिये दी जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
लखनऊ, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर विशेष और व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, इस प्रदेशव्यापी विशेष स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निकायों और पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है।
स्थानीय नगर निकाय प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में अभियान को प्रभावी और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करेंगे।
बयान में बताया गया कि पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की कमान संभालेगा, जिससे गांव-गांव तक स्वच्छता का संदेश पहुंचे।
बयान के मुताबिक, इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, बाजारों, सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायत परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
बयान में बताया गया कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं और आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
बयान के मुताबिक, इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्वच्छता के प्रति सामूहिक संकल्प को मजबूत करना है और साथ ही, नई पीढ़ी और नागरिकों को वाजपेयी के जीवन मूल्यों, राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और सेवा भावना से प्रेरित करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है।
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती शताब्दी समापन कार्यक्रम के तहत राज्य और जिला स्तर पर कई आयोजन किए जाएंगे।
बयान में बताया गया कि जिला स्तर पर 18 से 22 दिसंबर के बीच निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, कविता पाठ समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वहीं राज्य स्तर पर 25 दिसंबर को लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, संस्कृति विभाग की ओर से 25 दिसंबर की शाम छह बजे से आठ बजे तक लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
भाषा सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



