गोकशी के संदेह में घर में प्रवेश करने कोशिश की, हंगामा

गोकशी के संदेह में घर में प्रवेश करने कोशिश की, हंगामा

गोकशी के संदेह में घर में प्रवेश करने कोशिश की, हंगामा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 27, 2022 10:21 pm IST

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 27 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को सदर थाना क्षेत्र में गोकशी का आरोप लगाने वाले लोगों ने औरंगाबाद गांव के एक घर में घुसने का प्रयास किया, जिससे वहां बवाल मच गया। दूसरे पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी हवा में गोली चलाते हुये भाग गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए एक दर्जन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया, थाना सदर क्षेत्र के औरंगाबाद गांव के मेवाती मुहल्ले में बवाल होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। उन्होंने बताया कि मालूम पड़ा कि कुछ लोग दोपहिया वाहनों पर सवार होकर वहां पहुंचे और एक मकान में गोकशी होने का आरोप लगाते हुए दरवाजा पीटते हुये उसमें घुसने का प्रयास करने लगे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस पर वहां रहने वाले लोग इकट्ठे होकर उनका विरोध किया तो वे गोलीबारी करते हुये वहां से भाग निकले ।

उन्होंने बताया कि फिलहाल वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में