Thappadbaaz TTE Video Viral: थप्पड़बाज TTE पर गिरी गाज, बिना टिकट वाले यात्री पर बरसाए थे थप्पड़, देखें वीडियो
Thappadbaaz TTE Video Viral: थप्पड़बाज TTE पर गिरी गाज, बिना टिकट वाले यात्री पर बरसाए थे थप्पड़, देखें वीडियो
Thappadbaaz TTE Video Viral
Thappadbaaz TTE Video Viral: उत्तर प्रदेश। रेल से सफर करने के दौरान आपने अक्सर टीटीई को देखा होगा। ट्रेन से सफर के दौरान अगर कोई शख्स बिना टिकट के रेल पर यात्रा करता है तो टीटीई उसे जुर्माना वसूल करते हैं। लेकिन आज जो वीडियो सामने आया है उसने रेलवे पर कई सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटीई ने टिकट चेकिंग के दौरान एक शख्स को इनता पिटा की लोगों में गुस्सा फुट गया। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे ने थप्पड़मार TTE को सस्पेंड कर दिया है।
Read more: Face Glowing Tips: चेहरे पर बोटॉक्स से ज्यादा इस जीव का स्पर्म लगा रही महिलाएं, मात्र इतने दिनों में खिल उठता है चेहरा
पूरा मामला बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का है, जब टिटक चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास टिकट नहीं मिला तो TTE यात्री को बुरी तरह से थप्पड़ मारने लगा। यात्री के पास दो टिकट थे। आसपास के लोग TTE को बोलते रहे कि रहने दीजिए सर। लेकिन, TTE नहीं रूका। घटना का वीडियो उसी ट्रेन में सवार एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं अब मामले की जानकारी लगने पर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने TTE को सस्पेंड कर दिया है।
Read more: Hero Upcoming Bikes 2024: हीरो मोटोकॉर्प बाजार में जल्द लॉन्च करने जा रही ये दो धांसू बाइक, यहां जानें कीमत और फीचर्स
एक यात्री ने वीडियो शेयर कर लिखा, कि वीडियो आज का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी इस तरह से पिटाई कर रहा। उसने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा था, कि रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है? वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। और हां, जनता को कीड़े-मकोड़े समझना बंद कीजिए। यह सब देखकर गुस्सा आता है।
वीडियो आज का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी इस तरह से पिटाई कर रहा।
रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है?
वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। और हां, जनता को… pic.twitter.com/Cl5XYxl3GC
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 18, 2024

Facebook



