पैर फिसलने से दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत
पैर फिसलने से दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत
फर्रुखाबाद, 13 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नदसा में नानी के घर आया आठ वर्षीय ईशु अपने ममेरे भाई सात वर्षीय आशीष के साथ शनिवार को तालाब के किनारे जा रहा था, तभी पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिरकर डूब गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
मोहम्मदाबाद कोतवाली के एसएचओ भोलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि आठ वर्षीय ईशु अपने नाना मंशाराम के घर अपनी मां और बहन के साथ आया था। तभी यह घटना हुयी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान, पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूब गये, दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
भाषा सं राजेन्द्र रंजन
रंजन

Facebook



