चित्रकूट में पानी के गड्ढे में डूबने से मजदूर की दो बेटियों की मौत
चित्रकूट में पानी के गड्ढे में डूबने से मजदूर की दो बेटियों की मौत
बांदा (उप्र), 11 फरवरी (भाषा) चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के नजदीक मंगलवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक मजदूर दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सदर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोहल्ला बलदाऊ गंज में रेलवे स्टेशन में कमरे और बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर पानी इकट्ठा किया गया है। मंगलवार को दोपहर इसके पानी में डूबकर वहीं मजदूरी कर रहे मजदूर नीलू की दो बेटियों संध्या उर्फ कल्ली (सात) और सुधा (तीन) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि गड्ढे से दोनों बच्चियों के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा सं जफर नरेश
नरेश

Facebook



