उत्तर प्रदेश: रेल विभाग द्वारा खोदे गये गड्ढे में गिरने से दो बच्चियों की मौत

उत्तर प्रदेश: रेल विभाग द्वारा खोदे गये गड्ढे में गिरने से दो बच्चियों की मौत

उत्तर प्रदेश: रेल विभाग द्वारा खोदे गये गड्ढे में गिरने से दो बच्चियों की मौत
Modified Date: July 30, 2025 / 11:23 pm IST
Published Date: July 30, 2025 11:23 pm IST

बहराइच, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे लाइन के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से बुधवार को दो बच्चियों की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गड्ढे में बारिश के दौरान पानी भर गया था, जिनमें डूबने से बच्चियों की मौत हो गयी।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, रूपईडीहा कस्बे से होकर नेपाल के लिए जाने वाली रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जारी है और रामजानकी वार्ड नंबर 10 में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा खोदे गये गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरा गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बुधवार को नैना (आठ) और वैष्णवी (12) उस स्थान पर खेल रही थीं तथा खेलते-खेलते बच्चियां गड्ढे में गिर गयीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बच्चियों के पिता रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र के पुणे गये हुए हैं।

नानपारा तहसील के उपजिलाधिकारी लालधर यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई ृ की जायेगी।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में