शाहजहांपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे रुके बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत

शाहजहांपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे रुके बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत

शाहजहांपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे रुके बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत
Modified Date: January 18, 2026 / 05:02 pm IST
Published Date: January 18, 2026 5:02 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले के रौजा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे रूके मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतकों की पहचान महावीर (40) तथा हेमनाथ (30) के रूप में हुई है जो रिश्ते में साले-बहनोई बताए गए हैं।

द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना रौजा अंतर्गत चकभितारा गांव के पास महावीर तथा हेमनाथ रोड के किनारे खड़े थे, तभी सामने से आए एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी और इसके बाद इन दोनों को कुचलते हुए खाई में पलट गया।

एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गई जहां महावीर तथा हेमनाथ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने कहा कि हादसे में ऑटो का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी के मुताबिक, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में