मुजफ्फरनगर में दो स्कूल बसों में टक्कर, दो छात्रों की मौत, कई घायल

मुजफ्फरनगर में दो स्कूल बसों में टक्कर, दो छात्रों की मौत, कई घायल

मुजफ्फरनगर में दो स्कूल बसों में टक्कर, दो छात्रों की मौत, कई घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: February 18, 2022 4:05 pm IST

मुजफ्फरनगर, 18 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो स्कूल बसों की टक्कर में भाई-बहन समेत दो विद्यार्थियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले विद्यार्थियों की पहचान समीर (12) और उसकी बहन माहा (10) के रूप में हुई है, दोनों जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी थे।

समीर छठी कक्षा जबकि उसकी बहन माहा चौथी कक्षा में पढ़ रही थी। उनके माता-पिता की कोई और संतान नहीं है।

 ⁠

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पीड़ितों के परिवार से मिलने पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मेरठ और मुजफ्फरनगर के अस्पतालों का भी दौरा किया जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सुलेखा सिंह की शिकायत पर रवींद्रनाथ पब्लिक स्कूल के बस चालक दीपक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार पर लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

वहीं, दोनों बच्चों के शव उनके पैतृक गांव दधेडू पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे । भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में