बरेली में दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, 418 तोते बरामद

बरेली में दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, 418 तोते बरामद

बरेली में दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, 418 तोते बरामद
Modified Date: November 28, 2025 / 01:54 pm IST
Published Date: November 28, 2025 1:54 pm IST

बरेली (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) वन विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की साझा टीम ने एक अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 418 तोते बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) दीक्षा भंडारी ने बताया कि बुधवार देर रात वन विभाग को जानकारी मिली थी कि वन्यजीवों की तस्करी में लिप्त एक गिरोह बरेली के रास्ते दिल्ली जाने की फिराक में है।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही तुरंत तीन दलों को विनायक अस्पताल, कुतुबखाना और सीबीगंज पर जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान किला पुल से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 418 तोते बरामद किए गए।

 ⁠

भंडारी के अनुसार गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ये तोते एक कार से चार बड़े पिंजरों में बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद हवालात में भेज दिया गया है।

भंडारी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान अर्सलान खान और शाकिब के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अलग-अलग जिलों से तोते पकड़कर इन्हें शहर में अलग-अलग जगह रखते हैं और फिर पिंजरों में दिल्ली ले जाकर बेच देते हैं। वन विभाग ने इनके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द

वैभव

वैभव


लेखक के बारे में