Nayab Tehsildar Staples Farmer: नायब तहसीलदार ने किसान को बाल खींचकर जड़ा तमाचा, महिला अफसर की हरकत देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें, जानिए क्यों

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किसानों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।

Nayab Tehsildar Staples Farmer: नायब तहसीलदार ने किसान को बाल खींचकर जड़ा तमाचा, महिला अफसर की हरकत देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें, जानिए क्यों

chhatarpur news/ image spurce: IBC24

Modified Date: December 3, 2025 / 01:21 pm IST
Published Date: December 3, 2025 12:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छतरपुर: नायब तहसीलदार ने किसानों से की मारपीट
  • खाद के लिए खड़े किसान को मारा थप्पड़ और बाल खींचे
  • सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई मंडी की घटना

Nayab Tehsildar Staples Farmer: Chhatarpur News: छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किसानों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सटई मंडी का है। जानकारी के अनुसार, खाद लेने के लिए खड़े एक किसान पर नायब तहसीलदार ने थप्पड़ मारा और उसके बाल खींचे।

खाद लेने के लिए खड़े थे कई किसान

घटना के समय सटई मंडी में कई किसान खाद लेने के लिए खड़े थे। इसी दौरान नायब तहसीलदार वहां पहुंचे और कथित रूप से किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया। स्थानीय लोगों और किसानों ने बताया कि यह हमला अचानक हुआ और किसानों में भारी रोष फैल गया। किसान संघों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने जांच की शुरू

Nayab Tehsildar Staples Farmer:सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सभी पक्षों की सुनवाई के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नायब तहसीलदार और पीड़ित किसान दोनों से बयान लिए जा रहे हैं।

किसानों का कहना है कि वे केवल अपनी कृषि जरूरतों जैसे खाद और बीज के लिए मंडी में आए थे, लेकिन अधिकारी द्वारा मारपीट और अपमानजनक व्यवहार से उन्हें मानसिक तनाव और डर का सामना करना पड़ा। कई किसान अब यह भी मांग कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मंडी में निगरानी और किसान सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाए।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।